Sangaria Maha Panchayat: हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे की धान मंडी में आज किसानों की महापंचायत होगी। यह महापंचायत टिब्बी तहसील के चक पांच आरके (राठीखेड़ा) में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में है। एथेनॉल फैक्ट्री हटाओ–क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को फैक्टरी से जुड़े एमओयू को रद्द करने और लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग दोहराई गई। महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने संगरिया तहसील एवं इसके आसपास 10 किलोमीटर क्षेत्र में मंगलवार शाम से बुधवार रात तक इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।