क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल काफी बढ़ गया है। अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपके पास बैंकों की तरफ से क्रेडिट कार्ड लेने के काफी ऑफर्स आए होंगे। आकर्षक ऑफर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डिस्काउंट्स के चलते बड़ी संख्या में युवाओं के पास आज क्रेडिट कार्ड हैं। हालांकि, कई बार क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड के मामले भी सामने आ जाते हैं। हाल ही में गुरुग्राम में एक 42 वर्ष का व्यक्ति ऐसे फ्रॉड का शिकार हुआ है। इस फ्रॉड में उससे 3.4 लाख रुपये ठग लिये गए।