भास्कर न्यूज । जालंधर शुक्रवार को एनआईटी में हुए दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए छात्र-छात्रा के साथ कैंपस के मेन गेट के सामने ही नकाबपोश बदमाशों ने लूट कर ली। गाजियाबाद निवासी तुषार और राजस्थान निवासी इशिका ने बताया िक वे बीती रात करीब 12 बजे दिल्ली से बस से एनआईटी कॉलेज के मेन गेट के सामने उतरे थे। वे फ्लाईओवर के रास्ते सड़क पार कर रहे थे, तभी तीन नकाबपोशों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरों के पास लोहे की रॉड और बंदूक थी। तुषार ने बताया कि लुटेरों ने उसके पेट पर बंदूक तान दी और कहा कि जो कुछ भी है निकाल दो, वरना जान से मार देंगे। लुटेरे तुषार का आईफोन (कीमत करीब 75,000 रुपये), चांदी की अंगूठी और चांदी का कड़ा और इशिका के पर्स से 5-6 हजार रुपए कैश, कान की बालियां, चांदी की चेन और उसका मोबाइल (कीमत 25000 रुपए) लूटकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फ्लाईओवर के नीचे खड़ी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वारदात के बाद जब वे शिकायत करने मकसूदां थाने पहुंचे, तो वहां उन्हें कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने डीन को सूचित किया, तो उन्हें कहा कि राष्ट्रपति के आगमन कार्यक्रम में पुलिस फोर्स व्यस्त है, इसलिए शायद शिकायत दर्ज न हो पाई हो। इस बाबत मकसूदां थाने के असिस्टेंट एसएचओ राजेंद्र ने कहा कि अगर दोनों पीड़ित कंप्लेंट दे जाते हैं तो जल्द ही मोबाइल ट्रेस पर लगाकर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। उधर, घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। राष्ट्रपति आगमन को लेकर जहां पूरी पुलिस फोर्स सुरक्षा के कड़े इंतजामों और वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रही, वहीं कार्यक्रम स्थल के बाहर ही बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है।