चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में गईं दोनों महिला पार्षदों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। सुमन की भाभी कमला शर्मा पर आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पार्षद पूनम ने आरोप लगाया है कि उसे भी धमकियां दी जा रही हैं कि तुम्हें या फिर तुम्हारे पति के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो सकती है। इसी कारण दोनों पर पुलिस का पहरा लगाया गया है। पार्षद पूनम ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत करते हुए कहा कि, पूरे चार साल किसी बड़े नेता ने हमारी कोई सुध नहीं ली है। यही कारण है कि वह पार्टी छोड़कर भाजपा में गई हैं। वह अकेली ऐसी पार्षद नहीं हैं, जो AAP छोड़कर दूसरी पार्टी में गईं हैं। पहले भी कई पार्षद इस तरह से पार्टी छोड़ चुके हैं, मगर हमें ही टारगेट बनाया जा रहा है। पूनम बोलीं- किसी हालत में वापसी नहीं, भाजपा प्रत्याशी को वोट देंगीं सवाल – आपने आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा जॉइन की, क्या कोई मनाने आया हैं ?
जवाब- मैंने पार्टी छोड़ी है, इसका कारण यह था कि हमारी किसी ने कोई सुध बुध नहीं ली है, मैंने भाजपा इसलिए जॉइन की है, क्योंकि मुझे अपने एरिया के काम करवाने हैं। सवाल- आपने पार्टी छोड़ी तो कोई मनाने आया, यह बात सामने आ रही थी कि आपराधिक मामला दर्ज होगा?
जवाब- जब मैंने बीजेपी जॉइन की थी, तीन चार दिन तक पार्षद आते रहे, उनके योगेश धींगड़ा, जसविंदर, हरदीप समेत कुछ अन्य पार्षद मुझसे बात करने आए थे और पार्टी में वापसी करने के लिए कह रहे थे। सवाल- आपकी दूसरी साथी सुमन के परिजनों पर मामला दर्ज किया गया, क्या आपको भी ऐसी कोई धमकी आई?
जवाब- मेरे पति सेक्टर 25 के कम्युनिटी सेंटर में बैठे हुए थे, मैं अपने घर पर थी, योगेश धींगड़ा आए और सीधा ऊपर चले गए और मुझे कहने लगे कि मैं आपको लेने आया हूं। वह कह रहे थे कि मैंने धोखा दिया है, जबकि धोखा उनकी तरफ से दिया गया है, मेरे साथ खड़े होने की बात तो करते रहे, मगर किया कुछ नहीं। अब जब मेयर पद का चुनाव आया है तो मुझे पूछ रहे हो, तब तो आप कहते थे कि मुझे कुछ पता नहीं है। उनकी तरफ से मेरे पति को इस संबंधी धमकाया गया था, वैसा हो सकता है जैसा सुमन के साथ किया है। सवाल- अभी क्या इरादा है आपका, आगे चुनाव हैं मेयर पद के, वापसी हो सकती है ?
जवाब- बिल्कुल भी नहीं, इंसान बार बार धोखे नहीं खाएगा, मैंने बहुत कुछ देख लिया, अब उस पार्टी में वापस नहीं जाना है, हां वह मुझे इसके लिए हरेश कर रहे हैं। सवाल- आपको पुलिस की सुरक्षा कब से दी गई है?
जवाब- जॉइनिंग के दो- तीन दिन बाद तो ठीक रहा है, मगर जैसे ही सुमन जी के साथ हुआ, तो मैंने सुरक्षा मांगी थी और मेरे साथ एक पुलिस मुलाजिम को चौबीस घंटे के लिए लगाया गया है। भाजपा में शामिल हुई हैं AAP की दो पार्षद आम आदमी पार्टी की दो महिला पार्षद सुमन व पूनम 25 दिसंबर 2025 को आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं। इसके कुछ ही समय बाद पुलिस ने सुमन की भाभी कोमल शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। तभी से भाजपा को डर है कि कहीं पूनम पर दबाव न बना दिया जाए, या पुलिस किसी केस में उन्हें गिरफ्तार न कर ले। इसलिए उन्हें पुलिस का पहरा दिया गया है। 22 को होने हैं मेयर पद के नामांकन, 29 को वोटिंग 29 जनवरी को होने वाले मेयर पद के चुनाव के लिए 22 जनवरी को नामांकन होगा। इस समय भाजपा के पास 18 वोट हैं, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुल वोट मिलाकर 18 वोट बनते हैं। एक पार्षद की वोट से मेयर पद चुना जाना है। इसलिए ही यह जोड़-तोड़ की नीति चल रही है।