भारतीय रेलवे लगातार डिजिटल सेवाओं को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है और यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप के जरिए सुविधाएं आसान बनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने अनारक्षित टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है। इस नई व्यवस्था के तहत RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को किराए में सीधी छूट मिलेगी, जो 14 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। 14 जुलाई तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।