कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि बागेश्वर धाम पर वेद विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुकुल की स्थापना करवाई जाएगी। खाना एक दिन के लिए टिकता है, पानी एक 1 घंटे तक टिकता है, लेकिन विद्या जीवन भर टिकती है। वेद नहीं मानने वालों के बच्चे भविष्य में जावेद और नावेद बनेंगे। इसलिए हम वेद परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बागेश्वर धाम पर गुरुकुल शुरू कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। धीरेंद्र शास्त्री जयपुर में रामभद्राचार्य की कथा में शामिल होने के लिए आए थे। धीरेंद्र शास्त्री पहले भी धर्मांतरण को लेकर मुखर रहे हैं। वेद नहीं मानने वालों के बच्चों के जावेद और नावेद बनने के बयान में इस्लाम की तरफ इशारा किया है। वेद नहीं मानने वालों के बच्चों के भविष्य में इस्लाम धर्म अपनाने की तरफ इशारा किया है। आरएसएस नहीं होता तो इतने भी हिंदू नहीं बचते
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत में अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं होता तो इतना भी हिंदू न बचा होता। आरएसएस की परंपरा ने अभूतपूर्व काम किया। आरएसएस ने गांव-गांव, गली-गली हिंदू समाज को एकजुट करने का काम किया। जिनके पास एकता है, उनके पासा ताकत है। एकता के बिना अस्तित्व संभव नहीं है।
