भास्कर न्यूज | जालंधर अलास्का चौक पर बाइक सवार दो लुटेरों ने पैदल जा रहे एक युवक से बैग छीन लिया। पीड़ित की पहचान शहीद भगत सिंह नगर निवासी राम कुमार के रूप में हुई है। छीनाझपटी में पीड़ित सड़क पर गिर गया और चोटिल हो गया। पीड़ित राम कुमार ने बताया कि पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने उनके बैग पर झपट्टा मारा। राम कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए अपना बैग बचाने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों के जोर लगाने के कारण वह संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिर गए। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, आरोपी रफूचक्कर हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि बैग में 9600 रुपए, एक मोबाइल फोन और कई जरूरी दस्तावेज थे। सूचना मिलते ही एएसआई सुच्चा सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राम कुमार के बयानों पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसआई ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।