भास्कर न्यूज | जालंधर संविधान चौक से आइकोनिक मॉल की तरफ जाने वाली सड़क पर देर रात मामूली वाहनों की टक्कर ने हिंसक मोड़ ले लिया। मर्सिडीज कार सवार युवकों ने एक्टिवा सवार युवक का सिर फोड़ दिया। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के सिर पर 12 टांके आए हैं। पीड़ित सिमरनजीत सिंह ने बताया कि आइकोनिक मॉल के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार से उनकी गाड़ी टकराते-टकराते बची। जब सिमरनजीत ने कार सवारों को गाड़ी सावधानी से चलाने को कहा तो कार चार युवक आगबबूला हो गए। आरोप है कि पहले युवकों ने कार से उसकी एक्टिवा को हिट करने की कोशिश की, फिर नीचे उतरकर गाली-गलौज की। विवाद के दौरान हाथापाई इतनी बढ़ी कि कार सवार एक युवक ने अपने हाथ में पहने भारी कड़े से सिमरनजीत के सिर पर वार कर दिया। चारों आरोपी कार से सवार मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल के अनुसार कि उसने सिर्फ कार चालकों को गाड़ी ठीक से चलाने के लिए कहा था, उन्होंने हमला कर दिया।
