जयपुर में गुरुवार को 78वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। जगतपुरा स्थित महल रोड पर सुबह 10 बजे से आर्मी डे परेड होगी। पहली बार जयपुर में हो रही इस परेड में भारतीय सेना की अनुशासन और आधुनिक सैन्य क्षमता देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और आम नागरिक शामिल होंगे। आर्मी डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह शामिल होंगे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान समेत कई गणमान्य और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट
आर्मी डे परेड को लेकर जगतपुरा के महल रोड क्षेत्र में सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आमजन से वैकल्पिक (ऑप्शनल) मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। परेड देखने के लिए केवल वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्होंने पहले से SSO ID के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। एंट्री के समय आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। दर्शकों की एंट्री सुबह 8:45 बजे तक दी जाएगी। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
वीरता पुरस्कार विजेता करेंगे परेड लीड
परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित करने के साथ होगी। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स परेड कमांडर को सलामी देंगे। इस क्रम में अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स परेड को लीड करते नजर आएंगे। फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर का फ्लाई पास्ट
जब सड़क पर सेना के अधिकारी अनुशासित मार्च करते हुए आगे बढ़ेंगे, उसी दौरान आसमान से भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर फ्लाई पास्ट के जरिए फूलों की वर्षा करेंगे। इसके साथ ही सेना के फाइटर जेट आसमान में फ्लाई पास्ट और करतब दिखाएंगे। परेड में मॉडर्न तकनीक से लैस टैंक, बख्तरबंद वाहन और अन्य सैन्य साजो-सामान भी आमजन के सामने प्रदर्शित किए जाएंगे। पहले हो चुकी हैं तीन रिहर्सल्स
मुख्य परेड से पहले 9, 11 और 13 जनवरी को रिहर्सल्स की जा चुकी है। इन रिहर्सल्स में परेड का पूरा सैन्य प्रोटोकॉल, वीआईपी मूवमेंट, टाइमिंग और सुरक्षा व्यवस्था का अभ्यास किया गया, ताकि मुख्य आयोजन में किसी तरह की कमी न रहे।
शाम को SMS स्टेडियम में शौर्य संध्या
आर्मी डे के मौके पर शाम को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। शौर्य संध्या में लाइट एंड साउंड शो, सैन्य परफॉर्मेंस और ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन के जरिए सेना की क्षमताओं को दिखाया जाएगा।