Mutual Fund SIP Return: युवाओं की सबसे बड़ी प्रॉब्लम इस समय यह है कि उनसे बचत नहीं हो पाती। चाहे 30 हजार रुपये महीना सैलरी कमाते हों या 3 लाख रुपये महीना, ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है, जो बचत कर पा रहे हैं। वित्तीय सुरक्षा के लिए बचत और निवेश बहुत जरूरी है। जब आप बचत करेंगे, तब ही वह पैसा कहीं इन्वेस्ट कर पाएंगे। सबसे पहले आप यह पता करें कि आप कितना खर्चा करते हैं। यानी अपने खर्चों को ट्रैक करना शुरू करें।
