भास्कर न्यूज | जालंधर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए जालंधर में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। सूर्या एन्क्लेव स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के नए परिसर का उद्घाटन शनिवार को किया गया। यहां आधुनिक लैब्स और ट्रेनिंग की सुविधाएं हैं। इस दौरान इंस्टीट्यूट के नेशनल चेयरमैन सीए चरणजोत सिंह नंदा बतौर चीफ गेस्ट रहे। यहां युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी यहां अॉडिटोरियम की भी सुविधा देने की अलग से योजना है। नई जरूरतों के अनुसार यहां ट्रेनिंग हो सकेगी। पंजाब में जालंधर सीए प्रोफेशनल्स का हब है। पूरे दोआबा के स्टूडेंट्स जालंधर के चार्टेड एकाउंटेंट्स के साथ बतौर आर्टिकल काम करते हैं। जालंधर ब्रांच के चेयरमैन सीए पुनीत ओबेरॉय ने बताया कि इस भवन का सपना साल 2013-14 में देखा गया था। अब जिले के 1500 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और 5000 से अधिक सीए विद्यार्थियों को अपने प्रोफेशनल काम और ट्रेनिंग के लिए यहां मंच मिलेगा। समारोह के दौरान अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि नया परिसर शिक्षा का मंदिर है। उन्होंने घोषणा की कि इस परिसर के लिए जल्द ही एक भव्य ऑडिटोरियम मंजूर किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीए सदस्यों और छात्रों की सुविधाओं के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए संजय कुमार अग्रवाल, सीए संजीव सिंघल और एनआईआरसी के चेयरमैन सीए जगजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे। 1. स्मार्ट लैब्स- 65-65 सीटों की क्षमता वाली दो अल्ट्रा-मॉडर्न आईटी लैब्स। 2. डिजिटल लर्निंग- छात्रों की ओरिएंटेशन क्लास के लिए अलग से आधुनिक हॉल। 3. सुविधाएं- लिफ्ट, 24 घंटे पावर बैकअप और पूरा कैंपस सेंट्रली एयर कंडीशन्ड। 4. लाइब्रेरी- सदस्यों और छात्रों के लिए रिसर्च और पढ़ाई के लिए विशेष पुस्तकालय।
