सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के चक 3/4 पीपीएन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के विवाद के चलते सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर ताला लगाकर धरना लगा दिया। सूचना मिलने पर सीबीईओ सर्वेश कुमारी व पीईईओ हंसराज जोशी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्ता की। इस मौके पर विद्यालय के चार शिक्षकों को हटाने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के सरपंच लालचंद लोहरा,चक 3/4 पीपीएन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष बसंत सिंह,जयपाल,विनोद, विद्याधर,अजय,संदीप आदि ने बताया कि चक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते शनिवार को विद्यालय के कमरे व पोषाहार कक्ष खुले मिले। शिक्षकों में आपसी विवाद के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों को शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। विरोधस्वरूप सोमवार सुबह ग्रामीण विद्यालय गेट पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर सीबीईओ सर्वेश कुमारी व पीईईओ हंसराज जोशी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता की।