गर्ल फ्रेंड की बात पर हुए झगड़े में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि मंगलवार की रात को तिलक नगर क्षेत्र में गर्ल फ्रेंड की बात पर युवकों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दो युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पीबीएम अस्पताल में भर्ती हनुमानगढ़ में नोहर निवासी मोहम्म्द तारीक की ओर से पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसकी बड़ी बहन सुमाहिला की शादी तिलक नगर निवासी इमरान कलर के साथ हुई है। 12 जनवरी को बहन की ननंद की सगाई में वह आया हुआ था। मंगलवार को तिलक नगर निवासी नाहिद उर्फ आयुष का उसके पास फोन आया और बात करने के लिए बुलाया। रात को करीब 9 बजे वह सुफियान के साथ बाइक पर मोहरमों की चौकी उदासर फांटे वाली रोड पहुंचा तो नाहिद व एक अन्य लड़का मिले। उन्होंने पहले बात शुरू की और गालियां निकालने लगे। नाहिद ने पहले थप्पड़ मारे और फिर कोट में छिपा रखा चाकू निकालकर हमला कर दिया। चाकू लगने से वह घायल हो गया तो हमलावर फरार हो गए। उसने परिजनों को फोन कर बुलाया जो पीबीएम अस्पताल ले गए। चाकू लगने से बाएं कान के पास, बायें कंधे पर 6 जगह चोट लगी, बायें गाल और कमर के ऊपर पांच जगह चोटें आईं। सभी चोटें गहरी थीं, हर जगह टांके लगाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच एएसआई भवानीदान को सौंपी गई है।