भास्कर न्यूज | जालंधर बस्ती बावा खेल के अंतर्गत 120 फुट रोड पर एक युवक ने मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरों में से एक को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने लुटेरों की मोटरसाइकिल और उससे छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बद्री कॉलोनी निवासी करण कुमार 120 फुट रोड पर पैदल जा रहे थे और फोन पर बात कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। करण ने बिना डरे भागते हुए लुटेरों की मोटरसाइकिल पीछे से पकड़ ली। संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों लुटेरे सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान एक लुटेरा गलियों में भाग गया, जबकि करण ने दूसरे को मजबूती से पकड़े रखा। इसके बाद शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एएसआई राजिंदर कुमार ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान न्यू संतनगर निवासी मोहित के रूप में हुई है। पूछताछ में मोहित ने अपने फरार साथी का नाम टिंकू उर्फ गोरा (निवासी बस्ती शेख) बताया है। पुलिस ने टिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।