श्रीगंगानगर.कृषि बाहुल श्रीगंगानगर जिले में इस बार मूंग की फसल का बम्पर उत्पादन देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों में खुशी है। जिले की नई धान मंडियों में मूंग की आवक शुरू हो चुकी है। हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 8768 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन बाजार में किसानों को मूंग का औसत मूल्य 6500 रुपए ही मिल रहा है। इस हिसाब से किसानों को एक क्विंटल मूंग पर 2268 रुपए का नुकसान हो रहा रहा है। यह स्थिति किसानों के बीच चिंता का विषय है, क्योंकि समर्थन मूल्य के मुकाबले बाजार में मूंग की कीमत बहुत कम चल रही है। कृषि उपज मंडी समिति सचिव सूबे सिंह रावत के अनुसार सोमवार को जिला मुख्यालय की नई धान मंडी में 1944 क्विंटल मूंग की नई फसल आई है। इसका उच्चतम भाव 7300 रुपए, न्यूनतम 5205 रुपए और औसत मूल्य 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है।
