भास्कर न्यूज | जालंधर यूथ फुटबॉल क्लब रुड़का कलां द्वारा आयोजित 13वीं एजुकेशनल फुटबॉल लीग अब अपने दसवें चरण के मुकाबलों में प्रवेश कर चुकी है। वीरवार को दसवें चरण में लड़कों और लड़कियों के विभिन्न आयु वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर-10 वर्ग में बिलगा ने पासला को 9-0 से हराया। अंडर-12 वर्ग में जमशेर ने चक्क मुगलानी को 3-0 से मात दी, वहीं चक्क मुगलानी ने खुसरोपुर को 1-0 से हराया। खुसरोपुर और चक्क मुगलानी का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा। ईसपुर ने पासला को 7-0, कंड़ियाणा ने पासला को 5-0 और ईसपुर ने रुड़का कलां (बी) को 4-0 से पराजित किया। अंडर-14 वर्ग में जगतपुर और ईसपुर के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा, जबकि बंबियावाल ने पासला को 8-0 से हराया। अंडर-16 वर्ग में बिलगा ने नेष्टा को 5-0 से हराया, वहीं ढींढसा ने नेष्टा को 4-3 से मात दी। इसके अलावा अंडर-18 वर्ग के मुकाबलों में बिलगा ने ईसपुर को 2-0, ईसपुर ने नेष्टा को 2-0, बिलगा ने नेष्टा को 2-1 से हराया। वहीं बाठ कलां ने खुसरोपुर को 1-0 से शिकस्त दी। इस मौके पर क्लब के प्रधान गुरमंगल दास सोनी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि लीग में भाग लेने वाले बच्चों और कोचों के आवागमन, ठहरने, चिकित्सा सुविधा सहित सभी प्रबंध वाईएफसी रुड़का कलां द्वारा किया जा रहा हैं, ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे पूरी तरह से खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
