रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन का महेंद्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर, बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते 18 जनवरी से 4 फरवरी तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी का तोहफा दिया है, जबकि खजवाना और मारवाड़ मुंडवा स्टेशनों के बीच लिए जा रहे ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रेगुलेट और रीशड्यूल किया गया है। महेंद्रगढ़ में 2 मिनट रुकेगी बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार, बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (12323/12324) को महेंद्रगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव दिया गया है। यह व्यवस्था आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड के खजवाना-मारवाड़ मुंडवा स्टेशनों के बीच 18 जनवरी से 4 फरवरी तक तकनीकी कार्य किया जाएगा। इसका असर निम्न रेल सेवाओं पर पड़ेगा: