रेलवे ने जोधपुर से पुणे के बीच सफर करने वाले यात्रियों को नए साल में बड़ी राहत दी है। दशकों से पारंपरिक रंग के आईसीएफ कोचों के साथ चल रही भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस अब नए अवतार में नजर आएगी। रेलवे ने इस ट्रेन के पुराने रैक को हटाकर उसकी जगह अत्याधुनिक जर्मन तकनीक वाले लाल-स्लेटी रंग के एलएचबी रैक लगाने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि आधुनिकीकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है। 18 और 20 जनवरी से होने जा रहे इस बदलाव के बाद न केवल ट्रेन की बाहरी बनावट बदल जाएगी, बल्कि अंदर का सफर भी ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगा। पुणे से 18 जनवरी, तो भगत की कोठी से 20 को नए रैक कोच स्ट्रक्चर: 20 डिब्बों की होगी पूरी ट्रेन नई ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिन्हें यात्रियों की भीड़ और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संयोजित किया गया है: तकनीकी विश्लेषण: क्यों खास है यह बदलाव? पुराने आईसीएफ कोच और नए एलएचबी कोच में जमीन-आसमान का अंतर है। यात्री सुविधाओं में क्या होगा नया? नए रैक में यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी:
