Inaction: पाकिस्तान का ऊर्जा क्षेत्र इस समय एक बड़े संकट से गुजर रहा है। तेल कंपनियों की सलाहकार परिषद (OCAC) ने पाकिस्तान के तेल नियामक ‘ओजीआरए’ (OGRA) की कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण देश का तेल उद्योग ठप होने के कगार पर है। मुख्य विवाद तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के लाभ मार्जिन को लेकर है। पिछले दो सालों से कंपनियों का मार्जिन स्थिर है, जबकि परिचालन लागत और मुद्रास्फीति आसमान छू रही है।
