भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के घर कर घेराव किया जा रहा है। इसके लिए वर्करों और सीनियर लीडरशिप सेक्टर 37 के प्रदेश कार्यालय में पहुंचेगी और यहां से रोष मार्च किया जाएगा। घेराव का ऐलान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की तरफ से किया गया था। उनकी तरफ से डीजीपी को इसकी जांच के लिए पत्र भी लिखा गया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने बताया कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर का गुरा हाल है, सरेआम क़तल हो रह हैं, गैंगस्टर राज के बारे में जवाबदेही संबंधी मुख्यमंत्री से सवाल करने जाएंगे। इसके अलावा एसएसपी की वायरल ऑडियो और गुरू साहिब की बेअदबी के बारे में भगवंत सिंह मान से सवाल पूछा जाएगा।
जाखड़ ने लिखा था डीजीपी को पत्र
पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखकर CM भगवंत मान के वायरल वीडियो की तत्काल फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की है। भाजपा का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और राज्य में सार्वजनिक सौहार्द पर असर पड़ा है।
पत्र में जाखड़ ने लिखा है कि वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र छवि के प्रति कथित तौर पर आपत्तिजनक आचरण दिखाया गया है। भाजपा ने कहा कि इस मामले की सच्चाई सामने आनी जरूरी है क्योंकि यह मामला धर्म और सूबे के मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ है। फॉरेंसिक जांच की मांग क्यों
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि यदि वीडियो फोरेंसिक जांच में सही पाया जाता है, तो यह किसी उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए पूरी तरह अनुचित आचरण है और ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
वहीं, अगर जांच में वीडियो फर्जी या गढ़ा हुआ साबित होता है, तो इसे बनाने, फैलाने और प्रचारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी जांच बेहद जरूरी है और जल्दी से जल्दी इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए। भाजपा ने सरकार की क्लीनचिट पर उठाए थे ये सवाल उठाए
भाजपा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर गुरु साहिबानों के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में सरकार की भूमिका संदिग्ध है। इस मामले में जालंधर पुलिस द्वारा कराई गई फॉरेंसिक जांच को लेकर भी भाजपा ने सवाल उठाए।
