पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को राज्य से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर दोपहर 12 बजे मिलेंगे। मुलाकात के लिए कोई एजेंडा तैयार नहीं किया गया है, इसलिए पंजाब से जुड़ी उन मांगों पर ही विचार किया जाएगा जो सीएम पहले उठाते रहे हैं। बता दें कि सीएम भगवंत मान के विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने एफसीआई में पंजाब रीजन के महाप्रबंधक के पद पर यूटी काडर की अधिकारी को तैनात कर दिया है। सीएम मान इस मामले में पंजाब सरकार का पक्ष केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखेंगे। इसके अलावा पंजाब से अनाज की मूवमेंट बढ़ाने, सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थों की समस्या को भी उठा सकते हैं।