जालंधर| न्यू राजा गार्डन से 17 साल की नाबालिग लड़की लापता हो गई। पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में अनजान युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। न्यू राजा गार्डन निवासी लड़की के पिता ने शिकायत दी है िक बेटी बीते दिन घर से कुछ जरूरी सामान लेने निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उसकी तलाश की। उसके दोस्तों के घर भी संपर्क किया, लेकिन लड़की का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद आशंका हुई कि कोई युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) और 87 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई टहल दास ने बताया कि लापता लड़की की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
