भास्कर न्यूज | जालंधर मॉडल हाउस के अंतर्गत आने वाले न्यू करतार नगर में वीरवार तड़के चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोर दो दुकानों से नकदी और कीमती सामान चुरा ले गए, जबकि तीसरी दुकान में लोगों की जाग होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। चोरी की वारदातों को चोरों ने वीरवार सुबह करीब 4 से 4:30 बजे के बीच अंजाम दिया। सलीम हेयर सैलून के मालिक सलीम ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों से दुकान के ताले टूटने की सूचना मिली। जब मौके पर पहुंचे, तो दुकान के गल्ले से 3500 रुपए कैश और एक प्रेसिंग मशीन गायब थी। चोरों ने सलीम की दुकान के ठीक सामने स्थित एक स्टेशनरी की दुकान को भी निशाना बनाया और वहां से सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने एक तीसरी दुकान का ताला भी तोड़ा, लेकिन सुबह की आवाजाही शुरू होने के कारण उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा। मौके पर पहुंची थाना भार्गव कैंप की पुलिस के एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक्टिवा सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान लगभग हो चुकी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस के अनुसार, पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है।
