हरियाणा के नारनौल में सदर थाना के गांव में चोरों ने बंद मकान से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। घटना के वक्त मकान बंद था तथा मालिक बाहर काम से गया हुआ था। पीछे से चोरों ने घटना को अंजाम दिया। इस बारे में पीड़ित मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना के गांव भूषण खुर्द में बंद मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने घरेलू सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में पीड़ित अनिल कुमार बताया कि उनका मकान गांव के बाहर सड़क की ओर स्थित है। उसके बच्चे गुरुग्राम में रहते हैं, जबकि उसने राजस्थान के निमराणा में परचून की दुकान की हुई है। पांच को गया था बाहर शिकायत में बताया कि बीती 5 जनवरी को वह अपने मकान पर ताला लगाकर निमराणा चला गया था। इसके बाद बीते कल 2026 को जब वे वापस अपने गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान का मुख्य गेट बंद था, लेकिन साइड गेट का ताला टूटा हुआ था। हजारों का सामान मिला गायब जब वे अंदर गए और सामान की जांच की तो घर से दो गैस सिलेंडर, एक पीतल की तामड़ी, दो पीतल की टोकणी, एक पीतल की परात और एक पीतल का कचोला गायब मिला। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने आसपास पूछताछ की, लेकिन चोरी गए सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। चोरों को पकड़ने की मांग अनिल कुमार ने आशंका जताई है कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की गहन जांच कर चोरों की पहचान की जाए और चोरी किया गया सामान बरामद कराया जाए। थाना सदर नारनौल पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।