जालंधर| गांव जमशेर से चोरों ने बाड़े से 13 बकरियां चोरी कर लीं। पीड़ित जरनैल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी गांव जमशेर ने बताया कि बुधवार तड़के धुंध ज्यादा थी। इसी का फायेदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनके बाड़े से बकरियां चोरी कर लीं। पीड़ित को चोरी का पता तब चला जब वह सुबह बाड़े में पहुंचा और उसे वहां बकरियां नहीं मिलीं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि चोरों ने वारदात के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल किया होगा। पुलिस अब गांव के मुख्य रास्तों और लिंक रोड्स पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि संदिग्धों का सुराग मिल सके।