इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की अंतिम तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोमवार को घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए ITR फाइलिंग की डेडलाइन अब 16 सितंबर 2025 तक हो गई है। यह विस्तार ई-फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी खराबियों और अंतिम समय की भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
