जालंधर| शहर के लम्मा पिंड चौक के पास शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की जान चली गई। तेल से भरे तेज रफ्तार टैंकर ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, तेल टैंकर चालक सतनाम सिंह, निवासी अजनाला सुच्ची पिंड डिपो से तेल भरकर नूरमहल जा रहा था। जैसे ही टैंकर लम्मा पिंड चौक के पास पहुंचा, वहां से गुजर रहा साइकिल सवार इसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही थाना रामामंडी के एएसआई बलकरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, इस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक सतनाम सिंह को हिरासत में ले लिया है।
