पहली बार भारतीय सेना की आर्मी डे परेड सैन्य क्षेत्र (आर्मी एरिया) से बाहर गुरुवार (15 जनवरी) को जयपुर में हुई। इस आयोजन में सेना के वो हथियार भी दिखाए गए, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में किया गया था। सबसे खतरनाक हथियारों के साथ आर्मी की महिला ऑफिसर परेड में चल रही थीं। इनमें कैप्टन हंसजा शर्मा, महक भाटी, कैप्टन क्रिया यादव, लेफ्टिनेंट रश्मि चौधरी, लेफ्टिनेंट पवित्र दनद शामिल थीं। जगतपुरा के महल रोड पर हुई परेड में सेना के हेलिकॉप्टरों ने फ्लाई पास्ट किया। कार्यक्रम में आकाश मिसाइल सिस्टम, बख्तरबंद वाहन और टैंकों की झलक भी देखने को मिली सबसे पहले देखिए- आर्मी के सबसे मॉडर्न हथियारों के साथ महिला ऑफिसर्स आसमान में जगुआर और हेलीकॉप्टरों ने बनाए फॉर्मेशन आर्मी डे परेड की शुरुआत नाल एयरबेस से उड़ान भरने वाले ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों’ के हवाई प्रदर्शन के साथ हुई। इसके बाद ‘जगुआर फाइटर जेट्स’ के फ्लाईपास्ट किया। परेड के दौरान सेना के आधुनिक हथियारों और मिसाइल प्रणालियों को दिखाया गया। इसमें… आर्मी डे परेड की PHOTOS… …. आर्मी डे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… आर्मी-डे पर पहली बार जयपुर में सेना ने दिखाया शौर्य:शहीद जवान की मां मेडल लेते बेहोश हुईं, राजनाथ सिंह बोले-ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ जयपुर के SMS स्टेडियम में आर्मी-डे पर गुरुवार शाम शौर्य संध्या कार्यक्रम में सेना के पैराट्रूपर्स उतरे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। पूरी खबर पढ़िए…
