जालंधर| जालंधर- अमृतसर हाईवे स्थित अक्षरधाम के सामने शुक्रवार सुबह चलती कार को अचानक आग लग गई। किसी तरह से कार चालक ने अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया। कार चालक विशाल ने बताया कि कार के अंदर से एक दम से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग लगने के कारण कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बाद में पुलिस मुलाजिमों ने क्रेन मंगवाकर कार को रोड से हटवाया और ट्रैफिक को सुचारु रुप से चालू करवाया। वहीं जानकारी मिली है कि कार में कुछ जरुरी कागजात भी रखे हुए थे।
