ब्यावर |घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु समुदाय को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से नगर परिषद सभागार में इनसे जुड़े समाज के लोगों को पहचान पत्र बनाने गुरुवार को शिविर आयोजित होगा। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए घुमंतु पहचान पत्र जारी किए जा सके। आयुक्त ने बताया कि शिविर में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।