श्रीगंगानगर.गंगानगर के किन्नू की खेती का इतिहास 59 साल पुराना है और अब यहां के किन्नू खास स्वाद, मिठास और गुणवत्ता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हो रहे हैं। इस वर्ष मौसम के अनुकूल रहने के कारण किन्नू का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत बढकऱ लगभग 3.10 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। वर्तमान में जिले में किन्नू की फसलावस्था 10,359 हैक्टेयर में फैली हुई है। अब जनवरी महीने के लिए किन्नू के बागों के सौदे हो रहे हैं, जिनमें किसानों को 20 से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ठेका मिल रहा है। हालांकि अभी किन्नू में मिठास नहीं आई है, लेकिन सर्दी बढऩे के साथ ही इनमें मिठास बढ़ेगी।
