कोटा में एक व्यक्ति ने गाय के शव को ट्रैक्टर से बांधकर 1 किलोमीटर तक घसीटा। चेचट थाना क्षेत्र की खेड़ा ग्राम पंचायत में किसी व्यक्ति की पालतू गाय का निधन हो गया था। उसने गाय के शव को दूसरी जगह डलवाने के लिए ट्रैक्टर बुलाया। ड्राइवर ने गाय के शव को ट्रैक्टर से बांधा और घसीटते हुए ले गया। उसने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर शव डाल दिया। इस दौरान ड्राइवर के साथ 1 अन्य व्यक्ति भी था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। उधर, पंचायत ने ट्रैक्टर ड्राइवर को नोटिस जारी किया है। हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
गोरक्षा राष्ट्रीय प्रभारी प्रहलाद राठौर ने कहा- जो भी इस घटना का दोषी हो, चाहे सरपंच हो या सचिव, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गौ माता सनातन धर्म का प्राण है और गौ माता की मौत पर आदर सत्कार से मिट्टी दिलानी चाहिए। यह पशु क्रूरता का गंभीर मामला है। अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। मवेशी उठाने के लिए ठेला दे रखा, लेकिन ट्रैक्टर से घसीटा
खेड़ा ग्राम पंचायत के प्रशासक कमलेश भील ने बताया- गुरुवार सुबह गांव में दिनेश की पालतू गाय की मौत हुई थी। उसने गाय का शव डालने के लिए ओमप्रकाश (28) को बुलाया। सुबह करीब 11.30 बजे ओमप्रकाश ने गाय का शव ट्रैक्टर से बांधा और घसीटकर ले गया। कमलेश भील ने बताया- मृत मवेशियों को उठाने के लिए गांव वालों ने ओमप्रकाश को लगा रखा है। ग्राम पंचायत ने मवेशी उठाने के लिए ओमप्रकाश को ठेला दे रखा है, लेकिन ओमप्रकाश ट्रैक्टर से बांध कर ले गया। वीडियो सामने आने के बाद ओमप्रकाश को नोटिस दिया गया है। प्रशासक ने बताया- घटना के दौरान मैं दूसरी पंचायत में थे। जिस व्यक्ति की गाय की मौत हुई, उसने भी सूचना नहीं दी। अगर सूचना मिलती तो पंचायत की तरफ से व्यवस्था करवाते, जैसा कि हर बार करवाते हैं। — यह खबर भी पढ़िए…
सीकर में कुत्ते की गोली मारकर हत्या:लहूलुहान हालत में दौड़ते हुए आया डॉग, कुछ देर में दम तोड़ा; शरीर पर 2 जगह निशान मिले सीकर में एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी। कुत्ते के शरीर पर 2 जगह गोली लगने के निशान मिले हैं। कुत्ता लहूलुहान हालत में दौड़ते हुए एक मकान के बाहर आकर गिरा, जहां कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। (पढ़ें पूरी खबर)