हनुमानगढ़. जिले में समुचित रूप से गेहूं की सरकारी खरीद करवाने को लेकर इस बार राजस्थान सरकार पंजाब पैटर्न लागू करने का मन बना रही है। बायोमैट्रिक सिस्टम लागू करके आढ़तियों के मार्फत सरकारी खरीद करवाने को लेकर भी चर्चा की जा रही है। राजस्थान सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव अंबरीश कुमार ने इसे लेकर शनिवार को जंक्शन कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारियों व अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक की। उन्होंने जंक्शन अनाज मंडी का निरीक्षण भी किया। बैठक में प्रमुख शासन सचिव अंबरीश कुमार ने जब व्यापारियों को बार-बार पंजाब पैटर्न की तर्ज पर खरीद करवाने की बात कही तो कुछ व्यापारी बिफर पड़े। अंबरीश कुमार का कहना था कि पंजाब में स्टेट एजेंसी खरीद करती है। जबकि राजस्थान में एफसीआई व अन्य एजेंसी करती है। राजस्थान सरकार भी अब पंजाब पैटर्न पर चलना चाहती है। इतना सुनते ही कुछ व्यापारी खड़े हो गए।
